रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस और योगदान के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित वीर सैनिकों के सम्मान में बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन न सिर्फ वीर सैनिकों के साहस और योगदान को नमन करने का अवसर बना, बल्कि विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवा की भावना को आत्मसात करने का प्रेरक अनुभव भी साबित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल वैभव राणा के अलावा कर्नल रवि कांत कुशवाहा, लेफ्टिनेंट कर्नल लोकनाधाम गुरुवल्ली, आईएचएम, रांची के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार सहित नायब सूबेदार, सूबेदार, हवलदार व नायक जैसे अनेक वीर सैनिकों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने सैनिकों का स्वागत झारखंड की पारंपरिक नृत्य-शैली परछाना और लोटा-...