रांची, अगस्त 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को दही-हांडी प्रतियोगिता हुई। इसमें संस्थान के लड़कों के टीम शक्ति, जोश व उम्मीद और लड़िकयों की टीम लक्ष्मीबाई ने भाग लिया। टीम लक्ष्मीबाई ने 4 मिनट में हांडी फोड़कर लड़कों की टीम को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। वहीं, लड़कों की सभी टीम ने 2 बार प्रयास किया और इसके बाद टीम शक्ति ने 6 मिनट में मटका फोड़ा और जीत हासिल की। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...