रांची, अगस्त 16 -- मांडर, प्रतिनिधि। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी तोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लड़कियों की लक्ष्मीबाई टीम और लड़कों की टीम शक्ति, जोश और उम्मीद शामिल हुए। लक्ष्मीबाई टीम ने चार मिनट में हांडी फोड़कर प्रतियोगिता जीती, जबकि टीम शक्ति ने छह मिनट में मटका फोड़कर लड़कों की श्रेणी में जीत हासिल की। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और विजेता टीमों को बधाई देते हुए लड़कियों की तेजी और समन्वय की प्रशंसा की। इस दौरान पूरा परिसर जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...