रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्व दृष्टि दिवस पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) रांची ने संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक अनूठा उदाहरण पेश किया। संस्थान ने अमर ज्योति स्कूल चान्हो के 60 दृष्टिहीन विद्यार्थियों को अपने शिक्षण रेस्टोरेंट पाही मोखाना में आमंत्रित कर गोवन व्यंजनों पर आधारित विशेष भोजन पर आमंत्रित किया। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ स्वाद परोसना नहीं, बल्कि अनुभूति को साझा करना था ताकि आईएचएम के विद्यार्थी यह समझ सकें कि सेवा का असली अर्थ किसी को मुस्कुराने का अवसर देना है। विद्यार्थियों ने स्वयं दृष्टिहीन बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ समय बिताया। वातावरण उस क्षण में भावनाओं से भर गया जब बच्चों ने मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और खेलकूद में भाग लिया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने कहा कि विश्व दृष्टि द...