रांची, जून 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार की ओर से स्थापित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची जो कि राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी), नोएडा से संबद्ध है, में शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देशभर से 18 अग्रणी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें ताज, द पार्क, द ओबेरॉय, आईटीसी, द स्टर्लिंग रिसॉर्ट्स, मेफेयर, महिंद्रा हॉलीडेज, सरोवर ग्रुप, रोजियेट, सोनोटेल धनबाद व बीएनआर चाणक्य जैसे 11 प्रमुख होटल शामिल थे। वहीं, अन्य सेवा क्षेत्रों में- सोडेक्सो, दिल्ली ड्यूटी फ्री, एनकालम हॉस्पिटैलिटी, लाइट बाईट, मैकडॉनल्ड्स, रिलायंस, बीकानेर वाला, जैसी 7 खाद्य सेवा आधारित कंपनियों ने शिरकत की। प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान में संचालित...