सीवान, अप्रैल 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में स्थापित सबसे पुराने हाईस्कूलों में से एक एलएमटी हाईस्कूल का काफी गौरवशाली और पुराना इतिहास रहा है। आजादी के ठीक तीन साल के अंदर ही 14 जनवरी 1950 को इस हाईस्कूल की स्थापना हुई। कभी दो हजार छात्र छात्राओं की यहां संख्या होती थी। वर्तमान में 1365 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। पहले एलएमटी हाईस्कूल से पढ़ाई करनेवाले छात्र छात्राओं को खुद पर फक्र होता था। यहां से पढ़े चुके हर बैच के छात्र देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब हर पंचायत में हाईस्कूलों की स्थापना किये जाने से यहां बच्चों की संख्या भी घट गई है। शिक्षकों, कमरों, संसाधनों की कमी से पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। स्कूल का भवन जर्जर और खस्ता हालत में है, लेकिन, शौचालय और पेयजल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जर्जर भव...