पटना, दिसम्बर 4 -- लोजपा (आर) के राजू तिवारी ने सदन में मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पर सख्त कार्रवाई और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी ने अपने बयान से बेटियों को अपमानित किया है। सदन में राणा रणधीर ने कहा कि इस बार विधानसभा में 94 विधायक पहली बार, 60 दूसरी बार, 40 तीसरी बार, 18 चौथी बार, 11 पांचवीं बार और 12 छठी बार जीत कर आए हैं। इस दौरान अपनी बात रखने वालों में मनोहर प्रसाद, संदीप सौरभ, अजय कुमार, माधव आनंद, सतीश चंद्र यादव, ज्योति देवी और आईपी गुप्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...