कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ आक्रोश जिले में भी दिखाई दिया। बुधवार को हिंदू रक्षा दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फूलमती देवी मंदिर के बाहर आईएएस का पुतला फूंका और उसे जूता-चप्पलों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जोर-जोर से "मौत मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि संतोष वर्मा ने आरक्षण के मुद्दे पर विवादित बयान देते हुए अपमानित किया है। इस बयान से ब्राह्मण और सवर्ण समुदायों में भारी आक्रोश पैदा हुआ है। प्रदर्शन में हिंदू रक्षा दल के छोटू तिवारी, श्यामजी मिश्रा, अविनाश शुक्ला, सुल्टीन अग्निहोत्री, पवन पांडेय, अमन मिश्रा, शिवम मिश्रा, योगेंद्र वर...