भोपाल, दिसम्बर 12 -- ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्हें मध्य प्रदेश कृषि विभाग के उप सचिव पद से हटा दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिया गया उत्तर संतोषजनक नहीं है। उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संतोष वर्मा के खिलाफ दर्ज जालसाजी मामले में भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नति के लिए कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश की गई है। वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर की गई...