सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को ब्राह्मण समाज पर अभद्र एवं विवादित टिप्पणी करने वाले आईएएस संतोष वर्मा के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट परिसर से जुलूस की रूप में कलक्ट्रेट गेट पहुंचे, जहां उन्होंने संतोष वर्मा के खिलाफ आक्रोश जताते हुए पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि समाज को बांटने वाली सोच रखने वाला व्यक्ति किसी भी रूप में समाज का प्रतिनिधि नहीं हो सकता। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि आईएएस पद को बुद्धिजीवी वर्ग का दर्जा प्राप्त है, लेकिन संतोष वर्मा की सोच जातिगत विद्वेष से भरी हुई है। आरक्षण से लाभ लेकर आईएएस बनने वाला व्यक्ति मानसिकता बदलने में असफल रहा ...