अररिया, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षण और ब्राह्मण को लेकर किये गए टिप्पणी पर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार से विवादास्पद बयान देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने ब्राह्मण समाज की बेटी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। खास बात की मध्यप्रदेश सरकार में कृषि विभाग में डिप्टी सचिव के पद पर तैनात संतोष वर्मा के अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रमुख के रूप में चयन के बाद प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षण को लेकर ब्राह्मण की बेटी को लेकर अभद्र टिप्प...