अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जकाकस के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अम्बेडकर मैदान भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संतोष वर्मा ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान नहीं करता या उसके साथ संबंध नहीं बनाता, तबतक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज के तीव्र आक्रोश व्याप्त हो गया है। विभिन्न संगठनों ने इसे अमर्यादित, जातिवादी और ब्राह्मण समाज की बेटियों का गहरा अपमान बताया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नि...