कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर देहात,संवाददाता। मध्यप्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में अकबरपुर में भार्गव परशुराम सेवा समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को कस्बे के नमस्ते चौराहे पर भार्गव परशुराम सेवा समिति के एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने पुतले को जूतों की माला पहना रखी थी। संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण समाज का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। इसके बाद वहां पहुंचे नायब तहसीलदार रविन्द्र मिश्रा को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ब्रह्म कुमार द्विवेदी ने कहा कि संतोष ...