बगहा, मई 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के नए नगर आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने मंगलवार को योगदान कर लिया। उन्होंने पूर्व के नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया। वे वर्ष 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे छपरा में एसडीएम के पद पर तैनात थे। बेतिया में उनकी नगर आयुक्त के पद पर दूसरी पोस्टिंग है। युवा आईएएस अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि वे स्वच्छ, हरित और सुंदर बेतिया बनाने का प्रयास होगा। साफ-सफाई से लेकर जन सरोकार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताएं होंगी। पूरा नगर निगम क्षेत्र जल जमाव मुक्त हो, इसके लिए बरसात पूर्व जल निकासी पर जोर रहेगा। नालों की सफाई समय से पूरी कर ली जाएगी। जनकल्याणकारी और विकास योजनाएं समय से धरातल पर लागू हो और सभी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता हो,...