रांची, मई 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह 17 मई से 28 मई तक अवकाश पर रहेंगे। उनके अवकाश के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीना को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल भी अवकाश पर जा सकती हैं। वंदना दादेल मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में हैं। हालांकि उनके अवकाश पर जाने की तिथि अभी तय नहीं है। एक-दो दिन में तिथि तय होने के बाद राज्य सरकार उनके अधीन दोनों विभागों को किसी अन्य आईएएस अधिकारी को प्रभार में सौंपेगी। इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी हो सकती ...