कुशीनगर, अप्रैल 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। सिविल सर्विसेज यूपीएससी 2024 की परीक्षा में गोरखपुर और बस्ती मंडल में सर्वोच्च 97 वां रैंक हासिल करने वाली अदिति छपाड़िया के पडरौना आगमन पर अग्रवाल महासभा पडरौना द्वारा आयोजित कैलाश चहाड़िया तथा प्रदीप चहाड़िया की भांजी का प्रतिभा सम्मान तथा अभिनंदन समारोह का आयोजन प्रदीप चहाड़िया के आवास पर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर मनीष कुमार जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने सम्मानित किया। सांसद ने मेहनत, लगन तथा प्रतिभा के बदौलत देश के सबसे कठिन परीक्षा में बेहतर रैंक से क्वालीफाई करने पर खुशी जताते हुए अदिति को शुभकामनाएं दी। विधायक ने जिले के छात्रों को अदिति से प्रेरणा लेने तथा होनहार बेटी को बधाई दी। अदिति ने सफलता का श्रेय माता सीमा छपाड़ि...