एटा, अप्रैल 30 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय सभागार में कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ। काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं को यूपीएसई, यूपीपीपीएसई, नीट,जी परीक्षा तैयारियों के लिए प्रशिक्षकों ने टिप्स दिए। प्रशिक्षकों ने बताया कि आईएएस बनने के लिए छात्र-छात्राएं कक्षा छह से एनसीआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करें। समाज कल्याण विभाग के शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बाबू जगजीवनराम छात्रावास में अभ्युदय योजना के तहत युवाओं को यूपीएसई, यूपीपीपीएसई, नीट,जी परीक्षा तैयारियां करायी जा रही है। 45 दिन की कक्षाओं में रेग्यूलर टेस्ट होता है। ओएमआर आधारित प्रश्न पत्र दिया जाता है। एलटी से कलक्टर बनने के लिए अधिकारियों की सेवाएं, मोटीवेंशन, दिव्यांगजन अधिकारी भूगोल, बीडीओ फिजिक्स, रीयल क्लास करते हैं। विवेक यादव ने बताया कि अभ्युदय क...