पलामू, जून 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के उंटारी रोड गांधी हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान कुमारी 93 फीसदी अंक लाकर प्रखंड टॉपर बन गयी है। उसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहित किया। वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है। मुस्कान ने प्रखंड में सबसे अधिक अंक लाकर न सिर्फ स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि उन्होंने अपने माता पिता का भी मान सम्मान बढ़ा दिया है। उसकी इस सफलता पर उसके पिता राजेश कुमार चंद्रवंशी , माता अनिता देवी व अन्य परिजन बेहद खुश हैं। मुस्कान के पिता प्रवासी मजदूर राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि वे बाहर जाकर निजी कम्पनियों में मजदूरी कर परिवार का परवरिश करते हैं। मुस्कान ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर आईए...