बोकारो, जून 6 -- जैक बोर्ड 12 वीं इंटरमीडिएट आर्टस की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भीकेएम इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा मुस्कान कुमार आगे पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती है। उसने आर्टस की परीक्षा में 444 अंक के साथ पूरे जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है। माराफारी के बांसगोड़ा में रहने वाली मुस्कान इंटरमीडिएट आर्टस परीक्षा की तैयारी के लिए वह रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी। इस साल 12वीं में उसने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसके पिता मनोज कर्मकार बीएसएल में ठेकाकर्मी हैं व माता रीता देवी एक कुशल गृहणी है। उसने बताया उसे स्केंचिंग व ड्राईग करने में काफी रुचि है। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वह अपने माता पिता को अपनी प्रेरणा का...