मैनपुरी, अप्रैल 30 -- आईसीएसई बोर्ड के एकमात्र सेंट थॉमस स्कूल की हाईस्कूल में स्मृति यादव ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। अंशिका यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना देखती हैं। अंशिका को स्कूल टॉप करने की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। मूलरूप से बेवर के गढ़िया छिनकौरा निवासी हाल निवासी चांदेश्वर रोड मैनपुरी स्मृति यादव ने हाईस्कूल में टॉप करके अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। टॉपर स्मृति फोन का इस्तेमाल नहीं करतीं और चार घंटे कर पढ़ाई करती हैं। स्मृति कहती हैं उनका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है। स्मृति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और पिता को देती हैं। स्मृति के पिता प्रबल प्रताप सिंह हाथरस जनपद में माध्यमिक में शिक्षक हैं और मां सौरिंख कन्नौज में बेसिक में शिक्षिका थीं। माता-पिता दोनों...