लखनऊ, अक्टूबर 17 -- खुद को गुजरात कैडर का आईएएस और बहनों को आईपीएस बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर 150 बेरोजगारों से 80 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले जालसाज को सीआईडी और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जालसाज गिरोह का सरगना डॉ. विवेक मिश्रा उर्फ आनंद मिश्रा है। उसने दो युवकों को डिप्टी एसपी और एक को गुजरात सरकार के जनसंपर्क अधिकारी का फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया था। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने स्टिंग ऑपरेशन कर गिरोह के जालसाजों का भंडाफोड़ किया था। वर्ष 2019 में चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। चिनहट पुलिस के साथ ही तफ्तीश में सीआईडी को भी लगाया गया था। जालसाज डॉ. विवेक मूल रूप से झारखंड ...