बागपत, मई 20 -- भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निदेशक के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2023 बैच के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, बागपत का भ्रमण किया। आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली। गन्ना स्टार्टअप की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। उत्कृष्ट किसानों से संवादात्मक चर्चा की। केन्द्र पर पहुंची भृमण दल का स्वागत केन्द्र प्रभारी डा. लक्ष्मीकांत ने किया। भ्रमण के दौरान दल ने केंद्र पर स्थापित विभिन्न तकनीकी इकाइयों जैसे गन्ना उत्कृष्टता केंद्र, हाईटेक सब्जी नर्सरी, केंचुआ खाद उत्पादन इकाई, प्राकृतिक खेती इकाई, ड्रैगन फ्रूट इकाई, पोषण वाटिका, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और एटिक लैब का निरीक्षण किया तथा वहां अपनाई जा रही नवीनतम कृषि विधियों की जानकारी प्राप्त की। फैजपुर निनाना के रूपेन्द्र कुमार द्व...