समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- पूसा,। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि,पूसा में दीक्षारंभ के दूसरे दिन आइएएस डॉ. आकांक्षा आनंद ने सभी नवांगतुक छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान छात्रों में सक्रिय लर्निंग के विकास को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। डॉ. आकांक्षा बिहार वेटनरी कालेज की 2016-21 बैच की छात्रा रही है। उन्होंने 2022 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत बिहार कैडर का आवंटन किया गया। छात्रों ने उनसे प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए तैयारी को लेकर सवाल पूछे और उनके अनुभवों के बारे में जाना। दूसरे सत्र में स्कूल ऑफ़ एग्री- बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. रामदत्त ने संचार कौशल पर अपना व्याख्यान दिया और छात्रों को कुशल संचार के गुर सिखाए। दीक्षारंभ कार्यक्रम की प्रभारी डॉ रितंभरा ने कहा कि दीक्षारंभ क...