शाहजहांपुर, अगस्त 14 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में तैनात सीडीओ (आईएएस) डॉ. अपराजिता सिंह बुधवार को मातृत्व की खुशी में एक बेटी की मां बनीं। खास बात यह रही कि प्रसव से कुछ घंटे पहले तक वे अपने कार्यालय और घर दोनों जगह सरकारी कामकाज में व्यस्त रहीं। डॉ. अपराजिता ने बताया कि मातृत्व अवकाश मिलने के बावजूद उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली, क्योंकि जिले की योजनाओं और कामों को समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता थी। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर मंगलवार देर रात उन्हें शहर के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार शाम उन्होंने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों की स्थिति अच्छी है। बेटी के जन्म की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी ने माता-पिता को बधाई दी। अपराजिता के पति, ...