देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आईएएस क्रैक करने वाली अन्नू गुप्ता व सीबीएसई के जिला टॉपर को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईएएस चुनी गईं अन्नू भी डीएसएस की छात्रा रहीं हैं। स्कूल के निदेशक डॉ. गिरीश नारायण गुप्ता पत्नी सहित और मुख्य अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों नकद धनराशि का चेक प्रदान कर मेधावियों को सम्मानित किया गया। स्कूल की छात्रा रहीं आईएएस परीक्षा में 779वीं रैंक हासिल करने वाली अन्नू गुप्ता को 31 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं सीबीएसई 12वीं में जिला टॉपर रहीं स्कूल की छात्रा रागिनी शाही को 25 हजार रुपये का चेक ...