लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता आईएएस अफसरों को हर साल एक से 31 जनवरी के बीच अनिवार्य रूप से संपत्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन देना होगा। विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा आचरण नियमावली में दी गई व्यवस्था के आधार पर ऑनलाइन इसे दाखिल किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसको दाखिल किए जाने के बाद भी पदोन्नति देने या फिर अन्य सेवा लाभ देने पर विचार किया जाता है। इसीलिए इसे अनिवार्य रूप से तय अवधि में दाखिल कर दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...