बदायूं, नवम्बर 27 -- बिसौली। मध्यप्रदेश के भोपाल में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की टिप्पणी करने को लेकर वकीलों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने आईएएस को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। बुधवार कों बिसौली तहसील बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए वकीलों ने कहा कि भोपाल, मध्य प्रदेश में तैनात आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मणों की बहन बेटियों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की है जो शर्मानाक है। इसको लेकर भारत सरकार को उक्त आईएएस के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने उक्त दोषी के खिलाफ कार्रवाई नही की तो वकील सड़कों पर उतर आएंगे। इस मौके पर शिवशंकर पाठक, विपिन पाठक, अनिल शर्मा, मुकेश मिश्र, विदित मिश्र, जनार्दन शर्मा,...