गाजीपुर, नवम्बर 28 -- नगसर। स्थानीय क्षेत्र के नूरपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विराट ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी ने ग्रामीण सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी की ओर से ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि बेटियों की गरिमा पर प्रहार किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रविन्द्र नाथ तिवारी, वीरेन्द्र नाथ तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय, उमेश चन्द्र, दीनदयाल पाण्डेय, श्रीकान्त चतुर्वेदी, लड्डू तिवारी, इंद्रजीत तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...