लखनऊ, अगस्त 10 -- युवा कल्याण निदेशालय की डीजी (आईएएस) चैत्रा वी को उनके पति के साथी व बिजनेस पार्टनर ने धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजनेस पार्टनर लगाकर पति पर बड़े व्यवसायियों से मिलने का दबाव बना रहे हैं। विरोध पर धमकी देते हैं। चैत्रा वी की तहरीर पर आलमबाग कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चैत्रा वी वर्ष 2014 बैच की आईएएस हैं। युवा कल्याण निदेशालय में महानिदेशक हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि पति हरीश कुमार होटल व्यवसायी हैं। नरेन राज उनके बिजनेस पार्टनर हैं। पति का बिजनेस पार्टनर होने के ने नाते वह भी जानती हैं। नरेन राज पति पर अनुचित दबाव बना रहा है। वह उद्यमियों से उन्हें मिलाने की जिद करता है। मना करने पर पति पर अनावश्यक दबाव बनाता है। मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। इसके कारण पति बेहद परेशान हैं। कई बार घ...