बिजनौर, नवम्बर 26 -- ब्राह्मण विकास सेवा समिति ने एक आईएएस अधिकारी द्वारा समाज की महिलाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार को ब्राह्मण विकास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित कृष्णवीर शर्मा फौजी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम नितिन तेवतिया से मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे समाज की मातृ शक्ति का अपमान हुआ है।वक्ताओ ने बताया कि समाज इस बयान की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी संतोष वर्मा एक अन्य मामले में जेल जा चुके हैं। समिति ने ज्ञापन में मांग की है कि संबंधित आईएएस ...