हरिद्वार, जून 8 -- हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख है। भेल गेस्ट हाउस पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोटाले में रिकवरी के सवाल पर कहा कि अभी इसमें पहला स्टेप हुआ है। जो जांच रिपोर्ट आई है उसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है। आगे विजिलेंस को जांच दे दी गई है। मालूम हो कि जमीन घोटाले में तत्कालीन जिलाधिकारी, एमएनए, एसडीएम समेत 12 अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है। केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर सीएम धामी ने कहा कि हमारे एविएशन सेक्रेटरी को हादसे की समीक्षा बैठक के निर्देश दिए गए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। शीघ्र ही गाइडलाइन बनाकर सुरक्षा के मानकों का पालन करना सुनिश्चित कराया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और...