रांची, अप्रैल 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के दीनदयाल नगर स्थित एआईएस क्लब से नगदी समेत डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी हो गई। इस संबंध में बोकारो निवासी अजय कुमार ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ अपने भाजां के शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची आए थे। आईएएस क्लब में वह ठहरे हुए थे। सोमवार की रात में चोरों ने कमरे का दरवाजा खोलकर सोने की बाली, चेन और अंगूठी के अलावा 15 हजार रुपए नगदी गायब हो गए। इसकी जानकारी उन्हें मंगलवार को हुई। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...