लखनऊ, अगस्त 7 -- होटल रेग्नेंट के मालिक राजेन्द्र बग्गा के घर भी ईडी पहुंची गोल्डन ब्लॉसम रिसार्ट में साझीदार भी है राजेन्द्र कई दस्तावेज जब्त किए, कई बड़ों के साथ लेन-देन भी मिला लखनऊ, विशेष संवाददाता रिश्वत प्रकरण में निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने निकांत जैन और उसके परिचित होटल रेग्नेंट के मालिक राजेन्द्र बग्गा के पांच ठिकानों पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई निकांत के विक्रम खंड स्थित घर व आफिस में सबसे ज्यादा देर तक चली। निकांत के बैंक खातों में राजेन्द्र के साथ बड़े लेन-देन मिले थे। ईडी यह भी पता कर रही है कि राजेन्द्र के साथ किन वजह से ये बड़े लेन-देन किए गए हैं। निकांत जैन 20 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से अभी तक जेल में ही है। ईडी गुरुवार सुबह केन्द्रीय पुलिस ब...