बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता । मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने इस पर भारी नाराजगी जताई है। अन्य संगठनों ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने, भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया है। महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला व जिलाध्यक्ष शिवांकर शुक्ल की नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आईएएस संतोष वर्मा का दिया गया बयान नारी सम्मान, सुरक्षा एवं अस्तित्व पर कटाक्ष करता है। जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बयान ने समाज की...