बगहा, मई 21 -- बेतिया। बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार लक्ष्मण तिवारी को नया नगर आयुक्त बनाया गया है। 2021 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी इसके पहले छपरा सदर (सारण) के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। जल्द ही नगर आयुक्त के पद पर उनके योगदान देने की संभावना है। नगर निगम में पहली बार किसी आईएएस अधिकारी की पोस्टिंग हुई है। नगर आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी के पोस्टिंग होने से नगर निगम के कामकाज में व्यापक बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अभी नए नगर आयुक्त ने नगर निगम बेतिया में योगदान नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...