बुलंदशहर, जुलाई 22 -- साइबर ठग ने आईएएस अधिकारी बनकर कुचेसर फोर्ट के मालिक से 2,83,500 रुपये ठग लिए। लगातार धनराशि मांगने जाने पर पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित आईएएस अधिकारी से संपर्क किया, जिसके बाद साइबर ठगों की करतूत का खुलासा हुआ। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में गांव कुचेसर के कुचेसर फोर्ट के मालिक विक्रमजीत सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 5 जुलाई को एक परिचित आईएएस अधिकारी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। परिचित होने के चलते उनके द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई। इसके बाद आरोपी द्वारा फेसबुक मैसेंजर पर बात करते हुए उनसे कहा कि उनके सीआरपीएफ में तैनात एक मित्र का स्थानान्तरण हो गया है। उनके द्वारा अपना सेकंड हैंड फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते में मात्र 95 हजार रुपये...