कुशीनगर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बगही निवासी एक आईएएस अधिकारी के सुनसान घर को चोरों ने खंगाल डाला। चोरों ने घर का ताला तोड़ उसमें रखा सामान चुरा ले गये। आईएएस अधिकारी विशेष सचिव गृह के पद पर लखनऊ में तैनात है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बगही निवासी आईएएस अधिकारी मनोज राय का घर बगही है और वह इस समय लखनऊ में तैनात हैं। गांव में उनके घर पर कोई नहीं रहता है। रविवार के दिन उनके घर का ताला टूटा देख किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में जांच की। इस संबंध में पटहेरवा एसओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि घर का ताला टूटने और चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीरनहींमिलीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...