सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा जाति के नाम पर ब्राह्मण समाज पर की गई विवादित टिप्पणी पर डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक ने आईएएस अधिकारी के बयान को अमर्यादित व अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हमारे देश की संस्कृति, ज्ञान और परंपराओं का पूज्यनीय स्तंभ रहा है जिन पर इस प्रकार की टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उनके खिलाफ तत्काल जांच व कठोर कानूनी कार्रवाई हो। पूर्व विधायक ने कहा कि किसी भी जाति की बेटी पर इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है, समाज की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...