प्रयागराज, जनवरी 4 -- कीडगंज के नईबस्ती मोहल्ले में महिला आईएएस अधिकारी के मकान में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मोहल्ले वालों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को मकान में छापेमारी कर सरगना समेत पांच युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया। लगभग तीन महीने से मकान को किराए पर लेकर देह व्यापार चल रहा था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ में जुटी है। कीडगंज पुलिस के अनुसार, अतरसुइया के दरियाबाद निवासी सर्वेश द्विवेदी ने लगभग तीन महीने पहले महिला आईएएस अधिकारी से मकान प्रतिमाह 15 हजार रुपये किराए पर लिया था। उसने परिवार के रहने की बात कही थी, लेकिन मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने लगा। मकान में युवतियों व युवकों के दिनभर आने-जाने पर मोहल्ले वालों ने पुलिस से शिकायत की। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और कीडगंज थाना प्...