बदायूं, नवम्बर 29 -- बिसौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को कृष्णा कालोनी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर महासभा ने रोष जताया है। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि आईएएस अधिकारी मध्य प्रदेश संतोष वर्मा द्वारा अपने पद की गरिमा को ध्यान में नहीं रखा गया। इससे समूचे ब्राह्मण समुदाय को आघात पहुंचा है। ब्राह्मण समाज आक्रोशित है, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने के लिए पूरे देश में बाध्य होगी। युवा ब्राह्मण व शिक्षक नेता पीयूष पाराशरी ने कहा आईएएस अधिकारी के बयान से पूरा ब्राह्मण समाज आहत हैं। इस मौके पर ओमवीर शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, राजकिशोर शुक्ला, अरविंद शर्मा, राजकुमार श...