लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- क्षेत्र के लोगों ने आईएएस अधिकारी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर रोष फैल गया जिसको लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है। संगठन के देव रंजन मिश्रा, विनोद तिवारी, की अगुवाई में मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक मंच पर ब्राह्मण की बहन बेटियों के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की बात कही है। अधिकारी की सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा हैं। इस मौके पर संगठन के अनंत राम मिश्रा, अतुल त्रिवेदी, योगेश त्रिवेदी, सुबोध अवस्थी और बृजेश पाठक समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...