हापुड़, जुलाई 13 -- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित राजकीय आईएएस, पीसीएस कोचिंग केन्द्र, हापुड़ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान की जायेगी। राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर के इंचार्ज सुनीता यादव ने बताया कि संस्थान में माह जुलाई 2025 से आरंभ होने वाले आईएएस, पीसीएस (प्रारंभिक मुख्य परीक्षा) कोचिंग सत्र के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार विषयों क्रमश: सामान्य अध्ययन, पर्यावरण, जैव विविधता, सामाजिक मुद्दे, इतिहास, समसामयिकी, उत्तर प्रदेश, विशेष अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध, भूगोल, गणित, निर्णय क्षमता, हिंदी, भारतीय राजव्यवस्था, रीजनिंग, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंग्रेजी में अतिथि प्रवक्ताओं के लिए आव...