कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड के टॉपर होनहार आईएएस, डॉक्टर व इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। होनहारों ने कड़ी परिश्रम करके अपने सफलता परचम लहराया है। दिल्ली के मूल निवासी पिता व अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सत्यपाल सिंह प्रेमी व मां मधु सिंह का बेटा सम्राट हर्षबर्धन ने हाईस्कूल में सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले के टॉपटेन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसका बड़ा भाई नीट क्वालीफाई कर डॉक्टरी का पढाई कर रहा है। -- आयुष पिता की तरह बनेगा डॉक्टर पडरौना। पडरौना के जगदीशपुरम कालोनी निवासी व पडरौना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संदीप अरूण श्रीवास्तव व डॉ. सुरभि श्रीवास्तव का छोटा बेटा आयुष श्रीवास्तव ने हाईस्कूल में आयुष श्री...