पिथौरागढ़, दिसम्बर 9 -- आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, सेना में अधिकारी, फैशन डिजायनर, साइकोलोजिस्ट व अन्य कैरियर बनाने को लेकर छात्राओं ने अधिकारियों से सवाल पूछे। छात्राओं ने नेता बनने के लिए भी जरूरी योग्यताएं जानी। कार्यक्रम में जिम्मेदार अधिकारियों ने छात्राओं की कैरियर को लेकर शंका का समाधान किया। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित डीएम कार्यालय सभागार में मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम आशीष ने कहा कि छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता विकसित करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। कार्यक्रम में मेयर कल्पना देवलाल,एडीएम योगेंद्र सिंह,डीडीओ रमा गोस्वामी,मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली,जिला शिक्षाधिकारी तरुण पंत,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.चंद्रकला भैंसोडा,उद्योग केंद्र महाप्रबंधक कविता भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे...