समस्तीपुर, जुलाई 3 -- पूसा। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन पूसा(आईएआरआई) के नया अध्यक्ष डॉ.प्रियरंजन कुमार को बनाया गया है। वे अनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विषय के प्रधान वैज्ञानिक है। उनकी नियुक्ति भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने की है। इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारी(कार्मिक-1) ने आदेश जारी किया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त प्रभारी हेड(अध्यक्ष) की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ.प्रियरंजन पूर्व में भी पूसा स्थित इस संस्थान में कई वर्षो तक कार्य कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...