रांची, मार्च 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नक्सल अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट से बचाव को लेकर झारखंड जगुआर के मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। एनएसजी के नेशनल बम डेटा सेंटर के निदेशक मो जमाल खान के द्वारा झारखंड राज्य के उग्रवाद प्रभावित जिलों एवं झारखंड जगुआर के पदाधिकारियों, कर्मियों के लिए आईईडी से बचाव, डिटेक्सन, निष्क्रिय करने, डाटा मैनेजमेंट हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। हाल के दिनों में नक्सलियों द्वारा किए जा रहे आईईडी हमलों में सुरक्षाबलों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्रवाई को और बेहतर बनाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आईईडी हमलों के संबंध में डाटा तैयार करना, जिससे आने वाले समय में उन खतरों का पहले से आकलन कर सुरक्षाबलों द्वारा प्...