चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया को एक ज्ञापन सौंप कर पिछले 3 अगस्त को नक्सली बंद के पूर्व रात्रि पर नक्सलियों के द्वारा रेल पटरी में बिछाए गए आईईडी विस्फोट से मौत हुए एतुआ उरांव को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। रेलकर्मी को कार्य के और अपना कर्तव्य का पालन करने के दौरान शहीद होने पर जो सरकारी सहायता का प्रावधान है उनके आश्रितों को अभिलंब प्रदान करने की मांग की है। डीआरएम के द्वारा आश्वासन दिया गया रेलकर्मी एतवा उरांव के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के साथ मेंस यूनियन के ए आर राय, आर. के. तिवारी, अंकित कुमार और रवि कुमार मौजूद थे। ...