चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में सारंडा जंगल के बीहड़ बालिबा में शनिवार को आईईडी विस्फोट में घायल ग्रामीण साहू बरजो को बेहतर ईलाज के लिए बुर्ला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बता दे कि साहू बरजो शनिवार को पत्ता तोड़ने जंगल गया था, जहां नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया था। इसके बाद अभियान में शामिल सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां से शनिवार की देर रात्रि उसे ईलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने बुर्ला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इसके बाद उसे एमबुलेंस से बुर्ला मेडिकल कॉलेज भेजा गया...