चक्रधरपुर, अगस्त 8 -- मनोहरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरलपोसी और दीघा के बीच इंदकुली वनग्राम के पास शुक्रवार की सुबह आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का जो जवान घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह कोबरा बटालियन के जवान सारंडा जंगल के बीहड़ तिरलपोसी और दीघा के बीच इंदकुली गांव के पास सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन का जवान राम प्रवेश सिंह और छोटा कश्यप घायल होने की बात कही जा रही है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा अस्पताल से मौके पर एमबुलेंस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...