चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सारंडा सारंडा में एक और जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हाथी के आगे के दाहिना पैर में गंभीर चोट है, चोट को देखकर या प्रतीत हो रहा है कि यह हाथी भी आईईडी की चपेट में आया। वहीं सूचना मिलने पर सोमवार को वन विभाग और चिकित्सक की टीम हाथी को खोजते हुए लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद हाथी का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया। प्राथमिक इलाज के रूप में हाथी को केले में दवा भरकर दी गई। हाथी ने दवा खा लिया है और वन विभाग की टीम लगातार उसकी नजर आनी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह लगभग 10 वर्ष का एक मादा हाथी है। हाथी के पैर में काफी गंभीर चोट लगा है जिसके कारण वह पर रख कर नहीं चल पा रहा है। हाथी जिस पर में चोट लगा है उसे पर का उंगलियां उड़ गया है और उसके मांस के लोथड़े लटक चुके हैं जिससे अं...